शहरवासी लगभग पिछले 20 वर्षो से मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे

खैरागढ़। चुनावी वादे के चलते जहां खैरागढ़ को जिला तो बना दिया गया लेकिन शहरवासी लगभग पिछले 20 वर्षो से मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं. खैरागढ़ नगर पालिका क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम मार्ग पर स्थित इतवारी बाजार जहां न केवल शहर बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी जनता पहुंचती है. लेकिन इसे विडंबना ही माने की यहां जिला बनने के बाद भी अव्यवस्थाओ का अंबार लगा हुआ है.

बता दें कि खैरागढ़ शहर के इतवारी बाजार में व्यापारियों के लिए न शौचालय की व्यवस्था है और न ही आम जनता के लिए प्रतिक्षालय बनाया गया है, ऐसे में दूर दराज क्षेत्र से आने वाले सभी लोगो को खासी तकलीफों का सामना करना पड़ता है. प्रतिक्षालय के आभाव में कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं बस का इंतजार करते हुए भी खुद को असुरक्षित महसूस करती है और समय बिताने के लिए सुरक्षित स्थान की तालाश करती नजर आती है. बात की जाए व्यापारियों की शहर के मुख्य मार्ग पर नाली न होने से उनके दुकानों के सामने जल भराव और कीचड़ होने से बड़ी तकलीफ़ झेलते नजर आते हैं.

गौरतलब है कि संगीत नगरी खैरागढ़ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखता है. लेकिन मूलभूत सुविधाओं का यह आभाव विश्वपटल पर खैरागढ़ की छवि को धूमिल भी करता है. ऐसे में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ है और खैरागढ़ की जनता उम्मीद भरी निगाहों से नई सरकार और स्थानीय जन प्रतिनिधियों की ओर देख रही है कि शायद इस बार खैरागढ़ के रुके विकास को शायद नए पंख लग जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *