रायपुर/ छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 15 जनवरी के बाद होंगे। निकाय चुनाव की वोटिंग एक साथ नहीं होगी लेकिन निकाय और पंचायत चुनाव के कार्यक्रम एक साथ घोषित किए जाएंगे। दोनों चुनाव को लेकर एक साथ आचार संहिता लगेगी। अलग-अलग चरणों में वोटिंग होगी और 30 से 35 दिन के भीतर पूरी प्रक्रिया समाप्त कर ली जाएगी।
प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने यह जानकारी दी है। बुधवार को उन्होंने मीडिया से कहा कि दोनों चुनाव एक साथ घोषित होंगे। आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आरक्षण की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग कार्यक्रम घोषित करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान अलग-अलग चरणों में होंगे।