घर वापसी पर कांग्रेस में घमासान : कुकरेजा बंधुओं की वापसी का जुनेजा ने किया विरोध, टिकट बिक्री की जांच के लिए लिखा पत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस से बाहर हुए नेताओं की वापसी पर बवाल मचा हुआ है। इसी बीच अब पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने आनंद और अजीत कुकरेजा की कांग्रेस में वापसी का विरोध किया है। इससे पहले जुनेजा ने जोगी परिवार और बृहस्पत की कांग्रेस की वापसी पर अपनी नाराजगी जताई थी। वहीं जुनेजा ने आनंद और अजीत कुकरेजा के खिलाफ पीसीसी चीफ दीपक बैज से शिकायत की है।

दरअसल, कुलदीप जुनेजा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से मिलकर कांग्रेस में वापसी करने वालों पर नाराजगी जताई है। कुलदीप जुनेजा ने दोनों पर कांग्रेस को हराने आरोप लगाया है। इस दौरान जुनेजा ने कहा कि, अजीत और आनंद कुकरेजा हमेशा टिकट खरीदने की बात कहते हैं। अब पैसों के दम पर कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं।

जुनेजा ने लगाया टिकट बिकने का आरोप

जुनेजा ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी में टिकट की बिक्री की जाती है। इस मामले को लेकर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और दीपक बैज से जांच की मांग की है। वहीं जुनेजा के बयान पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि, कांग्रेस में ऐसी स्थिति कभी नहीं रही है। मैं विधानसभा, लोकसभा चुनाव के समय भी अध्यक्ष था। कहीं टिकट बिकने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। टिकट देने में गलती हो सकती है बिकने जैसी बात नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *