सुकमा के विद्यार्थियों को सीएम साय ने किया सोलर होम लाइट संयंत्र का निःशुल्क वितरण, देखे लाइव

रायपुर। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में सुकमा जिले के सुदूर अंचल सिलगेर और टेकलगुड़ा गांव से रायपुर आए 50 आदिवासी युवाओं को सोलर पैनल, सोलर लाइट और ट्रेवलिंग बैग का वितरण किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की धरती में पहली बार हो रहा है. सुकमा जिले के सेंसिटिव क्षेत्र के आदिवासी छात्र यहां आए हैं. इसमें से दो तीन बच्चे ही जगदलपुर आए थे. रायपुर की बात ही छोड़ दीजिए. सरकार दो तीन दिन से इन्हें यहां घुमा रही है.https://www.youtube.com/watch?v=iN2c7jy6M7w&t=24s

पहली बार ये सब गांव से निकलकर देश दुनिया को देख रहे हैं. हमने एक योजना ‘अपना अच्छा गांव’ लॉन्च किया है. जिसके तहत इनके घरों में बिजली, पानी की व्यवस्था प्राथमिकता से करेंगे. मैं आश्वस्त करना चाहता हूं आपकी हर माँग पूरी करेंगे. सरकार आपके साथ खड़ी है. आप एकजुट रहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *