रायपुर। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में सुकमा जिले के सुदूर अंचल सिलगेर और टेकलगुड़ा गांव से रायपुर आए 50 आदिवासी युवाओं को सोलर पैनल, सोलर लाइट और ट्रेवलिंग बैग का वितरण किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की धरती में पहली बार हो रहा है. सुकमा जिले के सेंसिटिव क्षेत्र के आदिवासी छात्र यहां आए हैं. इसमें से दो तीन बच्चे ही जगदलपुर आए थे. रायपुर की बात ही छोड़ दीजिए. सरकार दो तीन दिन से इन्हें यहां घुमा रही है.https://www.youtube.com/watch?v=iN2c7jy6M7w&t=24s




