रायपुर। सीएम साय कुशाभाऊ ठाकरे बीजेपी कार्यालय में बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद वे बिलासपुर दौरे पर जाएंगे। जहां पर सिंधी समाज के चालीसा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। चालीसा महोत्सव चकरभाठा के अमरधाम आश्रम में चल रहा है।
मंत्रिपरिषद की अहम बैठक : डिप्टी सीएम विजय शर्मा की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की उपसमिति की बैठक होगी। बैठक में कई जिलों से प्राप्त विशुद्ध रूप से राजनीतिक आंदोलनों से सम्बंधित दर्ज प्रकरणों की समीक्षा होगी। इससे पहले खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल के अध्यक्षता में पहली बैठक में धान खरीदी पर चर्चा होगी। इस दौरान बैठक में कुल 6 मंत्री शामिल होंगे। धान खरीदी पर तारीख आगे बढ़ने पर चर्चा हो सकती है। दूसरी बड़ी अहम बैठक में पॉलिटिकल FIR पर चर्चा होगी। बैठक में कुल चार मंत्री शामिल होंगे।