Home Uncategorized केंद्रीय उद्योग मंत्री गोयल से मिले सीएम साय: कोरबा-बिलासपुर-रायपुर से नागपुर तक...

केंद्रीय उद्योग मंत्री गोयल से मिले सीएम साय: कोरबा-बिलासपुर-रायपुर से नागपुर तक नया औद्योगिक कॉरिडोर बनेगा

14
0

बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के कोरबा-बिलासपुर-रायपुर होते हुए नागपुर तक नया औद्योगिक कॉरिडोर को जल्द मंजूरी मिलने की संभावना है। इसके साथ ही नवा रायपुर में आईटी और मल्टी-सेक्टर तथा अन्य ग्रोथ हब्स में मल्टी-सेक्टर सेज स्थापित करने की मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक कार्यक्रमों के आयोजन की भी मांग की। इससे राज्य की वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और नए व्यापारिक अवसर उत्पन्न होंगे।

केंद्रीय मंत्री ने इन सभी प्रस्तावों पर सहमति जताते हुए जल्द कार्यान्वयन का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री साय ने नवा रायपुर में आईटी सेवा विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) और राज्य के अन्य ग्रोथ हब्स में मल्टी-सेक्टर सेज स्थापित करने का प्रस्ताव भी रखा। इसके लिए जांजगीर और राजनांदगांव में 400 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here