नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बीच मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हुई। इससे पहले सीएम साय ने बीजेपी गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की थी। सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम विष्णुदेव केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।




गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा है।
छत्तीसगढ़ में अधिकतम 13 या 14 मंत्री बनाए जा सकते हैं। साथ ही चर्चा यह भी है कि कुछ मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है या कुछ को संगठन का कार्य भी सौंपा जा सकता है। साथ ही मंत्रिमंडल में सामाजिक समीकरण का भी ध्यान रखने की कोशिश होगी।