छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पर CM करेंगे बड़ी घोषणाएं: 4 लाख कर्मचारियों को DA; गौवंश को हादसे से बचाने की योजना आ सकती है

रायपुर/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर कई अहम घोषणाएं कर सकते हैं। गौवंश को सड़क हादसे से बचाने की योजना सरकार ला सकती है। प्रदेश के 4 लाख सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और एरियर्स का भी ऐलान हो सकता है। शासकीय विभागों को हाईटेक बनाने डिजिटल वर्क सिस्टम, कानून व्यवस्था में मजबूती लाने के लिए पुलिस से जुड़ी नई व्यवस्थाएं, किसानों-मजदूरों, आदिवासियों से जुड़ी योजनाओं का ऐलान सीएम कर सकते हैं।

गौ अभयारण्य में आवारा मवेशियों को रखेगी सरकार

पिछले कुछ दिनों में सड़क हादसों में मवेशियों और मवेशियों की वजह से आम लोगों की मौत की घटनाएं हुई हैं। सड़क पर आवारा पशु प्रदेश में एक बड़ी समस्या बन गए हैं। सरकार गौ अभयारण्य बनाकर वहां आवारा मवेशियों को रखेगी।

कांग्रेस सरकार की तरह ही गौठान जैसा सिस्टम शुरू किया जा सकता है। सरकार ऐसी टीम बनाने पर भी काम कर रही है, जो सड़कों पर मौजूद मवेशियों को रेस्क्यू कर सके, ताकि हादसों को रोका जाए या किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर मवेशियों के उचित इलाज की व्यवस्था मिले।

पिछले कुछ दिनों में हुए हादसे

  • छत्तीसगढ़ में जून, जुलाई, अगस्त के महीने में अलग-अलग जिलों में हुए हादसों में 2 दर्जन से ज्यादा मवेशियों की मौत हुई है।
  • 13 अगस्त मंगलवार को बलौदाबाजार के पलारी क्षेत्र में गातापार-कोसमंदी मार्ग पर अलग-अलग जगहों पर 22 मृत गाय पड़ी मिली। पोस्टमॉर्टम में खुलासा हुआ कि सभी गायों की मौत दम घुटने से हुई है। इन्हें रात के अंधेरे में अलग-अलग जगहों पर फेंका गया।
  • 13 जुलाई को बलौदाबाजार जिले में पुलिस वाहन को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 3 जवान घायल हो गए। वहीं हादसे में 4 मवेशियों की मौत हो गई।
  • 2 अगस्त को कोरिया जिले में हाईवे पर बैठे मवेशियों को ट्रक ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे में 5 गायों की मौके पर मौत हो गई।
  • जुलाई महीने में रायपुर जिले के तिल्दा में ट्रक ने 20 से ज्यादा मवेशियों को टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आने से 15 गौवंश की मौत हो गई। मामला तिल्दा से लगे ग्राम पंचायत किरना का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *