ब्लैक स्पॉट्स पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने के दिए निर्देश

मुंगेली : कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मंगलवार को सरगांव क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित प्रमुख ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय मोड़, मोहभट्ठा मोड़, पथरिया मोड़ और पेंड्री डीह बाईपास जैसे संवेदनशील स्थानों पर दुर्घटना की संभावनाओं को देखते हुए आवश्यक सुधारात्मक उपायों के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने नेशनल हाईवे विभाग को निर्देशित किया कि सभी मोड़ों पर बने सुरक्षा चबूतरों में मजबूत रेलिंग, रिफ्लेक्टिव रेडियम और स्पष्ट संकेतक बोर्ड लगाए जाएं, ताकि राहगीरों को रात के समय भी कोई परेशानी न हो। उन्होंने सभी सीसीटीवी कैमरों को तत्काल चालू करने, ब्लैक स्पॉट्स पर ब्रेकर और रम्बल स्ट्रिप्स की व्यवस्था करने तथा स्ट्रीट लाइटों को क्रियाशील करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पेंड्रीडीह बाईपास क्षेत्र में ग्रामवासियों की सुविधा हेतु सुगम आवागमन की व्यवस्था करने पर विशेष बल दिया।
इसके उपरांत कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक के साथ विश्राम गृह चन्द्रखुरी का भी अवलोकन किया और उसके उन्नयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने सरगांव स्थित विदेशी मदिरा दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया और स्टॉक मेन्टेनेन्स एवं विक्रय प्रणाली की जांच की।
निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष श्री परमानंद साहू, तहसीलदार श्री अतुल वैष्णव, नायब तहसीलदार श्री लीलाधर क्षत्रि, थाना प्रभारी श्री संतोष शर्मा, ईई पीडब्ल्यूडी श्री गोपाल सतपथी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।