रायपुर। लाल बहादूर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में आयोजित होने वाले मिड करियर ट्रेनिंग में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ के चार कलेक्टरों को जाने की अनुमति को निरस्त कर दिया गया है। प्रशासन ने इसके पीछे की वजह प्रशासनिक आवश्यकता बताया।
बता दें, मसूरी में 19 दिसंबर से लेकर 13 जनवरी तक मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम फेस 3, आयोजित होनी है जिसमे छत्तीसगढ़ के रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे, रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू, महसमुंद कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर और जांजगीर कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा को जाने की अनुमति 15 नवंबर को दी गई थी लेकिन अब इसे निरस्त कर दिया गया है।