कलेक्टर जनदर्शन में आमजनों ने अपनी मांगों व समस्याओं से संबंधित दिए आवेदन

जर्जर स्कूल की मरम्मत के आवेदन पर दिखाई गंभीरता, अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के दिए निर्देश

मुंगेली. 22 अगस्त कलेक्टर राहुल देव ने कहा मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत जिले में जर्जर स्कूलों का मरम्म्त कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। संबंधित अधिकारी इस कार्य को जिम्मदारीपूर्वक करें। कलेक्टर ने आज जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में विकासखण्ड पथरिया के ग्राम बासीन के गोवर्धन साहू द्वारा जर्जर स्कूल की मरम्मत कराने की मांग पर गंभीरता दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य निर्धारित समय-सीमा में करने कहा। जनदर्शन में आज 175 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें लोरमी के हीरासिंह ने बैटरी चलित ट्रायसायकल दिलाने, शासकीय हाईस्कूल बीजातराई के विद्यार्थियों ने ग्राम केशलीकला से बीजातराई तक सड़क निर्माण कराने, ग्राम सुरही में 40 वर्षों से निवासरत ग्रामीणों ने वन अधिकार पट्टा दिलाने, ग्राम चंदली के चंद्रशेखर ने अपने खेत की नई किसान-किताब दिलाने, ग्राम चंदली के शिवकुमार ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, ग्राम जरहागांव के सरपंच ने ग्राम में शमसान घाट से हाईस्कूल तक सीसीरोड निर्माण कराने, ग्राम खैरवार बैरागी के सरपंच ने ग्राम में धान खरीदी केन्द्र खोलने, ग्राम निरजाम के मनोज परिहार ने ग्राम में लो वोल्टेज समस्या से निजात दिलाने, ग्राम डाकाचाका के रामायण ने आनलाईन रिकार्ड दुरूस्त कराने, ग्राम रामगढ़ के जेठियाबाई धु्रव ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाने, ग्राम नवागांव दयाली के भागवत प्रसाद ने आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम नुनियाकछार के विजय कुमार ने शौचालय निर्माण कराने, ग्राम केशलीकला के वैशाखी कुर्रे ने प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना का लाभ दिलाने, लोरमी विकासखण्ड के ग्राम कुकूसदा के प्रकाश कुमार तथा ग्राम पड़ियाईन के परमेश्वर कुमार ने जिला प्रशासन द्वारा संचालित ‘‘सशक्त युवा, सशक्त मुंगेली आकांक्षा प्लेटफार्म’’ के तहत रोजगार प्रदान कराने संबंधी आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *