Home Uncategorized बारिश से पहले मरम्मत कार्य पूरा करें:बिलासपुर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की...

बारिश से पहले मरम्मत कार्य पूरा करें:बिलासपुर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली, निर्माण में लापरवाही पर EE और सब इंजीनियर को नोटिस

55
0

बिलासपुर/ बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ तीन घंटे तक बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि आचार संहिता खत्म होने के पंद्रह दिन के भीतर जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि का भुगतान हो जाना चाहिए। साथ ही बारिश से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, पीएचसी और शहरी पीएचसी में जरूरी मरम्मत कार्यों को भी पूरा कर लिया जाए। कलेक्टर ने बैठक में एक-एक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान विभिन्न योजनाओं में लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले अफसरों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने जिले को मोतियाबिन्द मुक्त करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग लेकर यह अभियान चलाने कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here