नई दिल्ली/ आज मंगलवार, 25 जून को 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का दूसरा दिन बेहद हंगामेदार है। लोकसभा स्पीकर पद के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष में ठन गई है। लोकसभा स्पीकर पद के लिए एनडीए और विपक्ष में सहमति नहीं बन पाई है। एनडीए ने जहां ओम बिरला को अपना कैंडिडेट प्रस्तावित किया है। वहीं, कांग्रेस की ओर से के सुरेश ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। आजादी के बाद भारत में दूसरी बार ऐसा हुआ है। इससे पहले 1952 में जीवी मावलंकर और केएस मोरे के बीच यह चुनाव हुआ था। उसके बाद से अब तक यह प्रक्रिया सर्वसम्मति से होती रही है।