रायपुर: कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंचे। ईडी ने उन्हें मंगलवार को नोटिस जारी कर आज (बुधवार) को पेश होने का निर्देश दिया था।




ईडी ने सुकमा और कोंटा में बने राजीव भवनों के निर्माण से जुड़े मामले में चार बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। इन बिंदुओं में निर्माण कार्य की लागत, फंडिंग का स्रोत, टेंडर प्रक्रिया और ठेकेदारों से जुड़ी जानकारियां शामिल हैं।
राजीव भवन निर्माण से जुड़े इस मामले को लेकर ईडी पहले ही कई दस्तावेज खंगाल चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फंडिंग में किसी तरह की अनियमितता तो नहीं हुई।
ईडी दफ्तर पहुंचने से पहले मलकीत सिंह गेंदू ने कहा कि “हमने कोई गलत काम नहीं किया है। जो भी जानकारी मांगी गई है, हम ईडी को उपलब्ध कराएंगे। यह जांच राजनीति से प्रेरित लगती है, लेकिन हम कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे।