सर्वे में कांग्रेस को 57 प्लस सीटें, जानिए बीजेपी और अन्य के खाते में कितनी सीट ?

रायपुर. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुके हैं. अब 3 दिसंबर को नतीजे आने हैं. लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल का सिलसिला शुरु हो गया है. जिसके मुताबिक छत्तीसगढ़ में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. एग्जिट पोल्स के मुताबिक प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस बहुमत पार कर चुकी है. तो वहीं भाजपा भी कांग्रेस का पीछा करते हुए बहुमत के बिल्कुल करीब पहुंच गई है. यानी 2018 के मुकाबले इस बार प्रदेश में कांटे की टक्कर देखी जा रही है.

एग्जिट पोल्स के मुताबिक कांग्रेस की सीटें घटती दिख रही है. वहीं भाजपा बढ़त की ओर दिख रही है. टुडेज चाणाक्य के सर्वे की मानें तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 57 (+8) सीटें मिलने का अनुमान है. इधर भाजपा को 33(+8) सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य दलों की बात करें तो अन्य पार्टियों को 0-3 सीटें मिलने का अंदाजा है.

क्या कहते हैं अन्य सर्वे ?

सी वोटर के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 41 से 53 सीटें मिल रही है. इंडिया टुडे की मानें तो कांग्रेस 40-50 सीट पर कब्जा कर रही है. वहीं मैट्रिज के अनुसार कांग्रेस को 44-52 सीटें मिलने का अनुमान है.

वहीं भाजपा की बात करें तो सी वोटर के मुताबिक पार्टी को 36-48, इंडिया टुडे के अनुसार 36-46, मैट्रिज के मुताबिक भाजपा को 34-42 सीटें मिल रही है.

अन्य की बात करें तो सी-वोटर की मानें तो अन्य को 0-4, इंडिया टुडे के अनुसार 1-5, मैट्रिज के मुताबिक 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *