हाट बाजारों में नुक्कड़ सभा के माध्यम से केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

मुंगेली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्देशित जय भारत सत्याग्रह आंदोलन के तहत जिले के सभी ब्लॉकों में होने वाले नुक्कड़ सभा को सफल बनाने हेतु मुंगेली के विश्राम गृह में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली की आवश्यक बैठक संपन्न हुई।

जिला संगठन प्रभारी सीमा वर्मा और जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जय भारत सत्याग्रह आंदोलन के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अंतर्गत 15 से 20 अप्रैल 2023 तक हॉट बाजारों में जय भारत सत्याग्रह के बैनर तले नुक्कड़ सभा का आयोजन कर प्रासंगिक मुद्दों व मोदी अडानी गठजोड़ और राष्ट्रीय संपत्तियों के लूट को आम जनता तक पहुँचाया जाएगा ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के द्वारा जिले के कांग्रेस जनों को कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया जाता है। जिसमें पथरिया ब्लाक हेतु आत्मा सिंह क्षत्रिय, चुरावन मंगेशकर मुंगेली शहर हेतु श्याम जायसवाल, राकेश पात्रे, मुंगेली ग्रामीण हेतु हेमेंद्र गोस्वामी, रामकुमार साहू, ब्लॉक डिंडोरी हेतु थानेश्वर साहू, अरविंद वैष्णव, ब्लॉक जरहागांव हेतु दिलीप बंजारा, रूपलाल कोसरे, ब्लॉक लोरमी हेतु घनश्याम जोशी, और राकेश तिवारी को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस बैठक में पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष थानेश्वर साहू, श्याम जायसवाल, राकेश पात्रे, हेमेंद्र गोस्वामी, आत्मा सिंह क्षत्रिय, स्वतंत्र मिश्रा, पुरुषोत्तम मार्को, संजय यादव लोकराम साहू, राजा सिंह ठाकुर, लखन कश्यप, शोभा कश्यप, रामकुमार साहू, रोहित शुक्ला, नूरजहां खान, संजय जायसवाल, अरविंद वैष्णव, राजेंद्र यादव, नागेश गुप्ता, देवी जायसवाल, निरंजन साहू, राजा माणिक, असद खोखर, केशव राजपूत सहित कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *