रायपुर/ बस्तर के कोपागुड़ा में प्रस्तावित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का बनना रद्द कर दिया गया है। इसके विरोध में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस पीसीसी चीफ दीपक बैज 4 जनवरी को पदयात्रा करेंगे। नगरनार से जगदलपुर तक लगभग 13 किलोमीटर पैदल चलकर बैज सरकार से अस्पताल का प्रोजेक्ट शुरू करने की मांग करेंगे।
इस एक दिवसीय पदयात्रा को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि, कांग्रेस सरकार में अस्पताल के लिए जमीन आवंटन हुआ था। बस्तर में प्रस्तावित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनना था।
BJP सरकार नहीं चाहती बस्तर में अच्छा अस्पताल बने, अस्पताल और जमीन आवंटन को निरस्त कर दिया। इसके विरोध में 4 जनवरी को एक दिवसीय पदयात्रा होगी। नगरनार इस्पात संयंत्र के प्रभावित और कोपागुड़ा में जमीन अधिग्रहित स्थल पर जल्द सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की मांग की जाएगी।