रायपुर । नये साल में एक भीषण सड़क हादसे में आरक्षक की मौत हो गयी। आरक्षक का नाम शविकांत ठाकुर है, जो पीएचक्यू में पदस्थ था। हादसा उस वक्त हुआ, जब वो ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहा था। घटना माना क्षेत्र की बतायी जा रही है। हादसा नवा रायपुर के चीचा मोड़ के हुआ है। मृतक 14वीं बटालियन का जवान था और पुलिस मुख्यालय में पदस्थ था। ड्राइवरों की हड़तालभारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद अब हिट एंड रन के मामलों में सख्त नियम हो गए हैं. नए नियम के तहत हिट एंड रन के केस में वाहन चालक पर 7 लाख रुपये तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान किया गया है.जिसके बाद इसका विरोध भी जारी हो गया है।।आज पेण्ड्रा की सड़कों पर बस चालको के साथ ऑटो चालक भी सड़को पर उतरे है जिसके चलते बस और ऑटो से यात्रा करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।नए यातायात नियम भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद अब हिट एंड रन के मामलों के विरोध में छत्तीसगढ़ मोटर यूनियन एसोसिएशन ने आज प्रदेश व्यापी बंद का आह्वान किया है,जिसके तहत ट्रक मोटर एसोसिएशन ने आज सुबह से ही राजमार्ग क्रमांक 26 को बिलासपुर मनेद्रगढ़ कोरबा अंबिकापुर मार्ग का यातायात प्रभावित किया है, वाहन चालकों ने वाहन चालकों ने यात्री बसें नहीं निकली है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.. नए कानून को लेकर ट्रक मोटर एवं ऑटो चालको का अपना अभिमत है.




