Home Uncategorized कुलपतियों की नियुक्ति पर घमासान : बघेल के आरोप पर डिप्टी सीएम...

कुलपतियों की नियुक्ति पर घमासान : बघेल के आरोप पर डिप्टी सीएम साव बोले- आरोप निराधार, योग्य और अनुभवी कुलपति हो रहे नियुक्त

48
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर घमासान मचा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, RSS-BJP विचारधारा से जुड़े लोगों को कुलपति बनाया जा रहा है। उनके इस आरोप पर डिप्टी सीएम अरुण साव का पलटवार करते हुए कहा कि, भूपेश बघेल ऐसे अनर्गल आरोप लगाना बंद करें। सभी विश्वविद्यालयों में योग्य और अनुभवी लोगों की नियुक्ति की जा रही है। 

निर्वाचन प्रणाली को लेकर लिए जा रहे सुझाव 

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सवाल पूछे जाने पर डिप्टी सीएम श्री साव ने कहा कि, राज्य सरकार की ओर से सभी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति कर दी गई है। वार्डों के परिसीमन के लिए निर्देश दिए गए हैं और निर्वाचन की प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं। जल्द ही प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली पर फैसला हो जाएगा।

दोनों प्रदेश के संवैधानिक मुखिया 

सीएम विष्णुदेव साय आज राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से करेंगे। इसको लेकर डिप्टी सीएम श्री साव ने कहा कि, दोनों प्रदेश के संवैधानिक मुखिया हैं। गवर्नर और सीएम साय के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चाएं होती हैं। मंत्रिमंडल में बदलाव मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। मुख्यमंत्री सही समय पर इस संबंध में सही निर्णय लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here