सिम्स में लगे 42 एसी के कॉपर वायर चोरी:सुरक्षा में लापरवाही, भीषण गर्मी में तप रहे ICU के मरीज, भाजपा नेता के सिक्युरिटी एजेंसी पर होगी FIR

बिलासपुर/ बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (CIMS) के वार्डों में लगे 42 नए एसी के कॉपर वॉयर चोरी हो गई है। पहले तो प्रबंधन ने इसे नजरअंदाज कर दिया, जिसके चलते यहां ICU सहित अन्य वार्डों के मरीज भीषण गर्मी में हलाकान होते रहे। अब सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले भाजपा नेता के सिक्युरिटी एजेंसी के खिलाफ एफआईआर के लिए अस्पताल अधीक्षक ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। कलेक्टर के निर्देश के बाद प्रबंधन ने यह कार्रवाई की है।दरअसल, सिम्स में कोरोना काल के दौरान आईसीयू मेल वार्ड का निर्माण किया गया था। यहां मरीजों की सुविधा के लिए नए वार्ड में 42 नए एसी लगाए गए थे। पिछले एक महीने से वार्ड में लगे एसी बंद है। इसके चलते भीषण गर्मी में यहां भर्ती मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने बताया कि एसी का कॉपर वायर चोरी हो गया है, जिसके चलते एसी बंद पड़े है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *