
मुंगेली। ऊंट के मुंह मे जीरा जैसे नगरीय निकाय चुनाव में गिने चुने नगर पालिका में जीत का परचम लहराई कांग्रेस पार्टी में मुंगेली नगर पालिका के एक पार्षद विनय चोपड़ा को फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के विवेचना में दोषी पाए जाने के हवाले से जिला कांग्रेस कमेटी के हाइकमान (केसी वेणुगोपाल)से सीधे नियुक्त जिला अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखाते हुए निष्कासित कर दिया है।





मालूम हो जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली द्वारा नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष पद निवार्चन में हुए क्रास वोटिंग के लिए फैक्ट फाईन्ड समिति का गठन किया गया था। जिसमें कमेटी द्वारा जांच उपरांत प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर विनय चोपडा पार्षद वार्ड क. 09 को उपाध्यक्ष पद निवार्चन हेतु पार्टी प्रत्याशी को हराने के लिए क्रॉस वोटिंग करने का दोषी बताते हुए निष्काषित कर दिया गया है।