नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ पार्षदों ने खोला मोर्चा पढ़िये पूरी ख़बर

जशपुर :जिले के पत्थलगांव नगर पंचायत में पार्षदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष सुचिता एक्का के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और 11 पार्षदों ने कलेक्टर से मिलकर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है, फिलहाल पत्थलगांव नगर पंचायत में आगामी 24 जनवरी को पार्षदों द्वारा मतदान किया जाएगा, जिसके बाद ही स्पष्ट होगा कि भाजपा शासित नगर पंचायत में भाजपा अपने अध्यक्ष की कुर्सी बचा पाएगी या नहीं।

दरअसल पत्थलगांव नगर पंचायत में 15 वार्ड हैं जिसमें 9 पर भाजपा का कब्जा है 1 निर्दलीय और 5 कांग्रेस के पार्षद हैं, नगर पंचायत पत्थलगांव में भाजपा के ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष हैं। लेकिन कुछ दिनों से नगर पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और कुछ भाजपाई पार्षदों के बीच आपस में तालमेल नहीं बैठ रहा है, आपको बता दें कि नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता ने अपने ही अध्यक्ष पर कमीशनखोरी और विकास विरोधी होने का आरोप लगाया है और पार्टी से बगावती तेवर अपनाते हुए अपने 5 समर्थक पार्षदों और 5 कांग्रेसी पार्षदों के साथ कलेक्टर से मिलकर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है जिसके बाद पत्थलगांव नगर पंचायत में खलबली मच गई है।

इधर इस पूरे मामले में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि उनके पार्षदों को बहला फुसलाकर कलेक्टर से काम दिलाने के बहाने लेकर गए थे, फिलहाल नगर पंचायत में उनकी स्थिति बेहतर है, उन्होंने कहा कि घर परिवार में छोटी मोटी बातें होती रहती हैं अगर कुछ बात होगी तो वे आपस में बैठकर मामले को सुलझाएंगे, और नगर पंचायत में अध्यक्ष भाजपा की ही रहेगी, वहीं नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्यामनारायण का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष के अड़ियल रवैये और कमीशनखोरी के कारण सभी पार्षद परेशान हैं यही कारण है कि उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव लाया है, हालांकि उन्होंने नगर पंचायत में भाजपा के ही अध्यक्ष बनाने की बात कही है और इसका फैसला भाजपा आलाकमान के हाथों छोड़ दिया है।

इधर कांग्रेस को भाजपा के आपसी लड़ाई के बीच फायदा होने की बात कही जा रही है नगर पंचायत में कांग्रेस के मनोनीत पार्षद बबलू तिवारी ने कहा कि जब से नगर पंचायत में भाजपा के अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनकर आये हैं तब से नगर पंचायत में विकास की गति ठप्प हो गयी है वहीं भ्रष्ट्राचार और कमीशनखोरी चरमपर है, फिलहाल भाजपा की आपसी लड़ाई के बीच कांग्रेस को इसका सीधा फायदा होता नजर आ रहा है और वे अभी से नगर पंचायत में कांग्रेसी अध्यक्ष बनाने की जुगत में जुट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *