रायगढ़ : : जिले में हत्या का मामला सामने आया है, जहां घरेलू विवाद के बाद आरोपी पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है, इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पालीडीह का मामला।मिली जानकारी के अनुसार, आरोपित पति पत्नी दोनों नशे के आदि थे। पालीडीह जुनापरा निवासी रामप्रसाद सोनार अपनी पत्नी सुखमती सोनार उम्र 60 वर्ष का चरित्र शंका को लेकर 19 तारीख को दोपहर आपास में विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी पत्नी का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि हत्या के वक़्त दोनो नशे में थे जिसके कारण यह घटना घटित हुई।



