रायपुर/ रायपुर के स्वामी आत्मानंद सरोवर के पास स्थित हुनमान मंदिर से चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गौकरण निषाद के पास से पुलिस ने 2 चांदी के मुकुट और मंदिर में श्रृंगार के आभूषण जब्त किए हैं।
थाना प्रभारी आजाद चौक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। मुखबिर से पतासाजी के दौरान जानकारी मिली की बेमेतरा के रहने वाले गौ करण निषाद ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस ने जब्त किए चोरी किए आभूषण।
मंदिर में चोरी करने की बात की स्वीकार की
पुलिस ने जानकारी मिलते ही बमेतरा में आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी की। आरोपी को पकड़कर मामले में पूछताछ की। आरोपी ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ पर मंदिर में चोरी करना स्वीकार कर लिया।
आरोपी गौकरण निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
ये सामान जब्त
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास के चांदी के 2 मुकुट, 1 त्रिशूल, 1 नग पट्टी, 2 बछिया 1 जोड़ी पायल और अन्य चांदी से बने श्रृंगार के सामानों को जब्त कर लिया गया है। आरोपी गौकरण निषाद को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है