गरियाबंद/ छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सर्चिंग पर निकले CRPF जवान को गोली लग गई है। बताया जा रहा है कि बीती रात सर्चिंग के दौरान क्रॉस फायरिंग के दौरान जवान को गोली लगी जो गले में अब भी फंसी हुई है। पूरा मामला छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर कांवर भौदी से लगे जंगल का है।





घायल जवान को CRPF की टीम गरियाबंद जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है। घायल जवान का नाम प्रकाश साई है। वह ओडिशा नुआपाड़ा जिले के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप में है।