Home Uncategorized बिलासपुर में डीएड प्रशिक्षित युवाओं का हल्ला बोल:शिक्षक भर्ती की मांग को...

बिलासपुर में डीएड प्रशिक्षित युवाओं का हल्ला बोल:शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर शुरू की न्याय यात्रा, कहा- SC-HC के आदेश का पालन हो

19
0

बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ डीएड प्रशिक्षित संघ के बैनर तले बिलासपुर के युवा गुरुवार को सड़क पर उतर आए। बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं ने शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रदेश भर में न्याय यात्रा शुरू की है। जिसमें वो मोदी की गारंटी और हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अमल करने की मांग कर रहे हैं। प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं ने बताया कि, प्रदेश भर के स्कूल में शिक्षक के हजारों पद रिक्त हैं। भर्ती के लिए हजारों डीएड प्रशिक्षित युवा लंबे समय से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी के नाम पर प्रदेश भर में 57 हजार शिक्षकों की भर्ती किए जाने का वादा किया था।

इस पर भरोसा करते हुए सभी प्रशिक्षित बेरोजगारों ने बड़ी संख्या में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया, जिसकी बदौलत प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है। तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने वर्तमान शिक्षा सत्र के लिए 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी। लेकिन, अब तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here