डेफोडिल्स युथ एजुकेशन & वेलफेयर सोसायटी नेशनल लेवल डांस चैंपियनशिप 2022 स्थगित

मुंगेली: डेफोडिल्स युथ एजुकेशन & वेलफेयर सोसायटी मुंगेली के द्वारा हर्ष वर्ष की भांति इस वर्ष भी सफ़लतम छठवां वर्ष *इवेंट ऑफ रिपब्लिक नाईट* नेशनल लेवल डांस चैंपियनशिप 2022 का आयोजन वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है आयोजन समिति के द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में ऑडिशन ऑफलाइन लिया जा चुका है व छत्तीसगढ़ के बाहर के प्रतिभागियों के लिये वीडियो ऑडिशन लिया गया है अब तक ऑडिशन दे चुके सभी प्रतिभागियों का परिणाम शीघ्र ही घोषित किया जाएगा।

आगामी 17,18 जनवरी को मुंगेली में ऑडिशन लिया जाना था सेमि-फिनाले 24 जनवरी व ग्रैंड फिनाले 25 जनवरी को आगर खेल परिसर मुंगेली में सम्पन्न होना था परन्तु कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए इस आयोजन को कुछ समय के लिए स्थगित किया जा रहा है कुछ समय पश्चात स्थिति सामान्य होने पर पुनः यह आयोजन जोर शोर से नये जोश व उत्साह के सांथ आपके सहयोग से किया जाएगा आयोजन समिति के द्वारा बताया गया की ऑडिशन,सेमिफिनाले व ग्रैंड फिनाले की तैयारी पूर्ण कर ली गई थी ।

इस आयोजन में हमारे भारत देश के बड़े बड़े प्रतिभागी जो नेशनल टेलीविजन में भी अपनी डांस प्रतिभा दिखा चुके हैं ऐसे प्रतिभागी हिस्सा लेने वाले हैं परंतु वैश्विक महामारी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन व प्रशासन के प्रोटोकॉल नियम को ध्यान में रखते हुए इस आयोजन को कुछ समय के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया है आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से आयोजन समिति के संरक्षक जयप्रकाश मिश्रा, उत्कर्ष पाठक,स्वप्निल वर्मा,राहुल मल्लाह,प्रियांशु परिहार, यश गुप्ता,सानिध्य वर्मा,राहुल यादव,रवि साहू व अन्य जुटे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *