विधायक पर जानलेवा हमला : गुरु घासीदास जयंती समारोह के दौरान पट्रोल भरे बोतल से हमला

 बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक कार्यक्रम के मंच पर मौजूद भाजपा विधायक दीपेश साहू पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई। उपद्रवी तत्वों ने विधायक पर पेट्रोल से भरी बोतल फेंकी। हालांकि, उनका निशाना चूक गया और बोतल साउंड सिस्टम का संचालन करने वाले युवक के सिर पर लग गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, मामला बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चारभांठा का है। यहां विधायक दीपेश साहू पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई है। बताया जा रहा है कि, 23 दिसंम्बर की रात बाबा गुरुघासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होने विधायक साहू पहुंचे थे। मंच पर कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे तभी कुछ उपद्रवी लोगों ने विधायक पर जानलेवा हमला कर दिया। मंच पर पेट्रोल से भरी बोतल फेक बोतल फेंकी गई है। साउंड ऑपरेटर युवक की सिर पर लगी है। युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में विधायक साहू बाल-बाल बच गए। इस कार्यक्रम का आयोजन खेमलाल टंडन द्वारा का किया गया था। 

स्वागत के सिलसिले के बीच हुआ हमला

बता दें कि, सोमवार को जिला मुख्यालय से लगभग 7 मिलो मीटर दूर ग्राम चारभांठा में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें बेमेतरा विधायक दीपेश साहू लगभग रात 11 बजे के बीच बतौर मुख्य अतिथि रूप में शामिल हुए थे। इस दौरान जैसे ही मंच में उपस्थित अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम चल ही रहा था। तभी मंच के बाजु से अचानक किसी अज्ञात उपद्रवी तत्वों द्वारा शराब की बोटल में पेट्रोल भरकर मंच में फेककर विधायक दीपेश साहू पर जानलेवा हमले की कोशिश किया गया है। 

पुलिस कर रही जांच 

गनीमत ये रही कि, पेट्रोल से भरी  बोतल विधायक साहू पर नहीं पड़ते हुए साउंड ऑपरेटर युवक पवन मिर्चे की सर में लग गई। जिससे युवक के सिर में गंभीर से घायल हो गया।  इसके बाद उन्हें आनन -फानन में ग्रामीण द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले गया। जहां उनका इलाज चला रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *