मुंगेली। नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी सिंधी समाज के वरिष्ठ नागरिकश्री रहेंदामल लालवानी जी का आकस्मिक निधन हो गया है। वे सन्मुख दास लालवानी,आनंद लालवानी,राजू लालवानी के भाई थे। जिनकी अंतिम यात्रा आज शाम 5 बजे निवास स्थान से समाजिक मुक्ति धाम रावणभाटा के लिए निकलेगी।



