जगदलपुर/ छत्तीसगढ़ में बस्तर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में निमोनिया, जापानी बुखार और मलेरिया से 3 मासूम बच्चियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, जब इनकी हालात बिगड़ी तो इन्हें दंतेवाड़ा और बीजापुर से रेफर कर मेडिकल कॉलेज लाया गया था। इनमें 2 बच्चियां दंतेवाड़ा और एक बीजापुर की थी। कुआकोंडा की डेढ़ साल की आरुषि, नकुलनार की अनिता (04) और बीजापुर की मल्लिका अनमोल (02) की मौत हुई है। इनमें एक बच्ची को निमोनिया की शिकायत थी, जबकि 2 जापानी बुखार और मलेरिया से ग्रसित थी। जब इन तीनों की स्थिति काफी गंभीर हुई तो इन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।




मौसमी बीमारियों का कहर जारी
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से बस्तर में मौसम लगातार बदल रहा है। जिसके चलते मौसमी बीमारियों के केस भी बहुत आ रहे हैं। बदलते मौसम की वजह से बच्चे ज्यादा इफेक्ट हो रहे हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने निमोनिया और जापानी बुखार समेत मलेरिया से बचने के निर्देश भी जारी किए हैं।