• प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदलने समय अचानक सांसद दीपक बैज को दिल्ली बुलावा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से ठीक 7 महीने पहले कांग्रेस में बड़े बदलाव की चर्चा छिड़ गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत जब एक साथ दिल्ली में हों तब जाहिर है कि ऐसी चर्चाएं जरूर होंगी क्योंकि सत्ता और संगठन के बीच तालमेल में कमी और असहमतियों की बात कई दफे उभरकर सामने आ चुकी है। अब ऐसे में कहा जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव कभी भी हो सकता है। आज आनन- फानन में बस्तर के सांसद दीपक बैज को दिल्ली बुलाना इस पूरी संभावना को पुख्ता कर रहा है।
बस्तर के बड़े आदिवासी चेहरों में से एक सांसद दीपक बैज को इस वक्त दिल्ली बुलाया गया है। दीपक बैज छत्तीसगढ़ के सबसे युवा विधायक रह चुके हैं। साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के दौरान जब कांग्रेस को 11 में से केवल दो सीटें ही मिली तब बस्तर की लोकसभा सीट से जीतकर दीपक बैज ने अपने कुशल प्रतिनिधित्व का लोहा मनवाया था।
सांसद दीपक बैज को प्रदेश का अगला अध्यक्ष बनाया जा सकता है. दीपक बैज की बात करें तो वह राज्य के युवा राजनेता हैं, वे 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट से संसद के निचले सदन लोकसभा के लिए चुने गए थे. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में 11 में से केवल दो सांसद कांग्रेस के चुने गए थे और उनमें से एक दीपक बैज भी थे। उनके नाम की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि आलाकमान ने दीपक बैज को इस वक्त दिल्ली बुलाया है और बस्तर के बड़े आदिवासी चेहरों में से एक हैं. सांसद बनने से पहले वे कई बार विधायक भी रह चुके हैं। 27 साल में विधायक का चुनाव जीतने के बाद वे छत्तीसगढ़ के सबसे युवा विधायक भी बने थे। इसलिए प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में उनका नाम सबसे आगे है।
प्रदेश में जहां सत्ता की कमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों में है तो वही संगठन मोहन मरकाम के हाथ है। वर्ष 2018 में सरकार बनने के बाद जब तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री की कुर्सी सम्भाली तभी से नए अध्यक्ष की तलाश होने लगी । इसके लिए उस समय मनोज मंडावी, रामपुकार सिंह और अमरजीत भगत जैसे नेताओं के नाम सामने आये लेकिन मोहन मरकाम के सहज और सरल आदिवासी चेहरे ने बाजी मार ली। लोकसभा चुनाव के बाद 28 जून 2019 को मोहन मरकाम को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया।
दौड़ में अमरजीत भगत भी..
आपको बता दें कि अगले प्रदेश अध्यक्ष बनने की लिस्ट में दीपक बैज के अलावा छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री अमरजीत भगत का भी नाम है और उनका नाम इसलिए है क्योंकि कभी उन्हें टीएस सिंहदेव का करीबी माना जाता था और अब वह भूपेश बघेल की गुड लिस्ट में भी हैं। आदिवासी चेहरा होने के कारण आलाकमान चुनावी साल में भूपेश बघेल से अच्छे संबंध होने के कारण उन्हें प्रदेश की जिम्मेदारी भी सौंप सकता है। अब देखना यह है कि इन दोनों में से किसी एक को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाता है या हाईकमान किसी तीसरे नाम पर विचार करता है।