नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने पंडरिया-मुंगेली मार्ग (एनएच-130ए) पर स्थित हनुमान मंदिर के समीप जर्जर रोड क्रॉसिंग की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के कार्यपालन अभियंता को पत्र प्रेषित किया है। उन्होंने इस पत्र के माध्यम से उक्त स्थान पर शीघ्र नए क्रॉसिंग निर्माण की मांग की है।





पत्र में उल्लेख किया गया है कि वार्ड क्रमांक 20 में स्थित हनुमान मंदिर के पास बना रोड क्रॉसिंग अत्यंत क्षतिग्रस्त हो चुका है। यहाँ सड़क पर गहरे गड्ढे और जल भराव की समस्या बनी हुई है, जिससे प्रतिदिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। यह क्षेत्र अत्यधिक भीड़भाड़ वाला है, जहाँ मंदिर, विद्यालय और विभिन्न कार्यालय स्थित हैं, जिससे आमजन की आवाजाही निरंतर बनी रहती है।

अध्यक्ष शुक्ला ने विभाग से आग्रह किया है कि इस गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए अविलंब मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य प्रारंभ कराया जाए, जिससे आम नागरिकों को राहत मिल सके और संभावित दुर्घटनाओं से बचाव सुनिश्चित किया जा सके।