मुंगेली/ जिला कलेक्टोरेट में आज जनदर्शन का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनदर्शन में कुल 95 आवेदन प्राप्त हुए, इसमें लोरमी विकासखण्ड के ग्राम साल्हेघोरी के भोलाराम ने अपनी जमीन का नक्शा-बटांकन, ग्राम बटहा के बुधराम दीक्षित ने शौचालय निर्माण, पथरिया विकासखण्ड के ग्राम बावली के दिव्यांग बीनू पटेल ने ट्रायसायकल, मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम सोढ़ार के अभिषेक घृतलहरे ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपे। अपर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों की जांच उपरांत निसमानुसार निराकरण के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री गिरीश रामटेके, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।