मुंगेली जिले के सरगांव स्थित ग्राम पंचायत रामबोड़ के कुसुम प्लांट में हुए हादसे में राहत कार्य तेज हो गया है। क्रेन की मदद से वजनी साइलो (कंटेनर) को सफलतापूर्वक हटा लिया गया है।





उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव घटना स्थल पर पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और राहत दल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अरुण साव ने कहा कि सरकार इस मुश्किल घड़ी में पीड़ित परिजनों के साथ है और हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा, “घटना के कारणों की जांच फैक्ट्री एक्ट के तहत की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”
रेस्क्यू टीम अब कंटेनर हटाए जाने के बाद बचाव कार्य को तेज गति से पूरा करने की कोशिश कर रही है। प्रशासन ने बताया कि राहत कार्य में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए कठोर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।