रायपुर/मुंगेली। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने यूपीएससी 2024 सलेक्ट होने पर मोबाइल से अर्पण चोपड़ा को बधाई दी। डिप्टी सीएम अरुण साव ने amrittimes.com से बातचीत में कहा, “आज का दिन हम सबके लिए बेहद खास है।





मुंगेली के होनहार अर्पण चोपड़ा ने बचपन से ही पढ़ाई में रुचि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की। उसने साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम से लक्ष्य पाना कोई मुश्किल नहीं हैं। हमें उस पर गर्व है।
अर्पण चोपड़ा ने यूपीएससी परीक्षा में 313वी रैंकहासिल कर परिवार एवं मुंगेली जिले का नाम रोशन किया है। इसके लिए मैं उसको बधाई देता हूं। इसने सिविल सेवा की तैयारी काफी मन से की और आज उसका नतीजा सबके सामने है।