रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित दही हांडी मैदान में 9 नवंबर से 13 नवम्बर तक शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस खास मौके पर सीहोर वाले अंतरराष्ट्रीय कथाकार आचार्य पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से भक्तों को शिव महापुराण कथा का रसपान करने का सौभाग्य मिलेगा।
इस धार्मिक कार्यक्रम में लाखों की तादाद में भक्तों के आगमन की उम्मीद जताई जा रही है, जिसे देखते हुए भक्तों के बैठने और कथा का आनंद लेने के दृष्टिकोण से आयोजन स्थल पर पूरी व्यवस्थाएं की जा रही है। इतना ही नहीं कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही हर संभव इंतजाम किए गए हैं।
कार्यक्रम के आयोजक चंदन बसंत अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कथाकार प्रदीप मिश्रा जी की कथा राजधानी में हो सके, इसके लिए काफी समय से प्रयास किया जा रहा था। आखिरकार महाराज श्री ने यह मौका रायपुर को दिया, जिसके तहत 8 तारीख को सीहोर वाले महाराज प्रदीप मिश्रा जी का आगमन राजधानी में होगा।
माना विमानतल से महाराज जी सीधे भारत माता चौक पहुंचेंगे, जहां शाम 5 बजे भक्तों के द्वारा महाराज जी का भव्य स्वागत वंदन अभिनंदन किया जाएगा और उसके बाद उनका काफिला आगे बढ़ेगा।
0.पार्किंग के लिए ऐसी व्यवस्था
रायपुर के साथ ही अन्य स्थानों से आने वाले भक्तों के लिए पार्किंग की व्यवस्था डब्ल्यूआरएस मैदान में की गई है। इसके साथ ही भक्तों को कार्यक्रम स्थल तक लाने और वापस ले जाने के लिए 300 ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है।