छत्तीसगढ राज्य स्तरीय शिक्षक संघ की मांगों पर मनीष मिश्रा से हुई चर्चा

सरगुजा। छत्तीसगढ राज्य स्तरीय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष अनिल कुमार टोप्पो के द्वारा दिनांक 24 फरवरी को सरगुजा जिले में आयोजित धरना प्रदर्शन स्थल पर उपस्थित होकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा से सौजन्य मुलाकात कर हमारी मांगों को उनके समक्ष प्रत्यक्ष रूप में रखा गया।
उनके द्वारा गंभीरतापूर्वक हमारी बातों को सुना गया और मांगों को सुनकर उनके द्वारा आश्वस्त किया गया कि आप सभी की मांगों को लेकर मैं आपके साथ में चलने के लिए तैयार हूं और मेरा पूरा समर्थन व प्रयास रहेगा कि आप लोगों की मांगे पूरी हों। इस संबंध में उनके द्वारा आगामी सप्ताह में शिक्षा सचिव से मुलाकात एवं चर्चा हेतु समय लेने की बातें भी कही गई हैं। साथ ही आगामी समय में हमारे अग्रज मनीष मिश्रा के द्वारा हमारी मांगों को लेकर सहयोग देने की पूर्ण सहमति जताई गई है।

आज का यह प्रयास बहुत सारे साथियों के भ्रम को तोड़ने के लिए बहुत ही सकारात्मक रहा। जिनके द्वारा कहा जाता है कि यह तो नियम ही है- स्थानांतरण के कारण वरिष्ठता जाती ही है। मेरा मानना है कि इस मुलाकात से कुछ साथियों के मन का भ्रम टूटा है। और जब बाकी साथी गण वास्तविकता से परिचित होंगे तो वे भी हमारी मांगों के समर्थन में आयेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *