जिला महामंत्री संजय यादव कहा कि ये था क्या?यह जनता को छोड़िए भाजपा के लोगों को खुद समझ नहीं आया होगा बजट में छत्तीसगढ़ के युवा महिला व ग्रामीण जनों के साथ छलावा हुआ है। ना जनता के लिए कोई रहता ना किसने युवा महिलाओं के लिए कोई घोषणा नहीं इस बजट में नये रोजगार के अवसर व बढ़ते अपराध पे अंकुश लगाने हेतु कोई ठोस योजना नहीं बनाया गया है ।





नहीं हमारे माता बहनों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं किया गया है। यह बजट गांव गरीब मजदूर के हित में नहीं है। इस बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने एवं स्वास्थ्य व शिक्षा को विशेष स्थान नहीं दिया गया है ।
कुल मिलाकर यह कहां जा सकता है। की यह बजट छत्तीसगढ़ की जनता के हित में नहीं है । वही हमारे मुंगेली जिले के लिए के लिए इस बजट में कोई बड़ी सौगात नहीं है।