मुंगेली – समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय ॐ श्री वासुदेव गुरु परिवार आत्मोत्थान, शिवपुर, मुंगेली द्वारा रोट्रेक्ट क्लब ऑफ मुंगेली को एक “बॉडी डीप फ्रीजर” का दान प्रदान किया गया। यह दान, नगर में सामाजिक कार्यों के लिए किया गया एक सराहनीय योगदान है। उल्लेखनीय है कि रोट्रेक्ट क्लब ऑफ मुंगेली विगत लगभग 25 वर्षों से सामाजिक गतिविधियों में निरंतर संलग्न है।

प्रदान किए गए डीप फ्रीजर का संचालन एवं प्रबंधन रोट्रेक्ट क्लब ऑफ मुंगेली के माध्यम से किया जाएगा, जो नगरवासियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
इस अवसर पर न्यास के कोषाध्यक्ष विनोद पुरी गोस्वामी, सदस्य हिमांशु मिश्रा, गिरीश दीवान, रामशरण यादव (सह-सचिव), तथा रोट्रेक्ट क्लब मुंगेली के अध्यक्ष रोट्रे. राजू श्रीवास्तव एवं सदस्यगण रोट्रे. दीपक कोटड़िया, रोट्रे. गिरीश सुथार, रोट्रे. रितेश अग्रवाल, रोट्रे. कमल कोठारी, रोट्रे. धीरज जैन सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष रोट्रे. राजू श्रीवास्तव ने न्यास के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह डीप फ्रीजर नगर में एक आवश्यक सुविधा की पूर्ति करेगा और सामाजिक कार्यों में सहायक सिद्ध होगा।