बिलासपुर/मुंगेली। अपने सेवाभाव व काम मे 24 घंटे तत्परता का भाव से सेवा दिए डॉ. नवल सिंह चंदेल का निधन हो गया है।




बता दें डॉक्टर नवल सिंह चंदेल व उनकी धर्मपत्नी डॉ. श्रीमती इला चंदेल ने बहुत लम्बा समय मुंगेली में सेवा दिया। डॉ. नवल चंदेल के हर वर्ग के लिए सेवा भाव,समर्पण को मुंगेली वासी याद करते रहते है और करते भी रहेंगे। उन दिनों डॉ. नवल चंदेल जी की यह भी खासियत देखी जाती रही कि सर्पदंश अथवा फ़ूड पॉइज़निंग केस में किसी भी गंभीर मरीज को अपने विशेषता के साथ बचाने सफल रहते थे।
उनकी अंतिम यात्रा कल सुबह 11 बजे, उनके बिलासपुर निवास स्थान नवल निलय राजेन्द्र नगर से मुक्तिधाम सरकंडा बिलासपुर हेतु निकलेगी।
amrittimes.com की पूरी टीम,परिवार की तरफ से उन्हें विनम्र आदरांजलि…ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। परिवार को दुख सहने की शक्ति दे।