इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कर्मचारी नगर चौराहे के पास किराये के मकान में स्पा सेंटर की आड़ में चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने छापेमारी कर छह महिला समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मौके से पुलिस को साढे़ 13 हजार रुपये नकद, अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री, सेक्सवर्धक दवाइयां, दो फोन-पे क्यूआर कोड और 10 स्मार्टफोन बरामद हुए हैं। स्पा सेंटर की मालकिन सलोनी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिली कि कर्मचारी नगर चौराहे के पास किराये के मकान में कुछ लोग काफी समय से देह व्यापार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना इज्जतनगर की एक विशेष टीम गठित की गई और रविवार दोपहर लगभग 12 बजे वहां छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान घर के अंदर कुछ महिलाएं और दो पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए।
पुलिस का दावा है कि पूछताछ में महिलाओं ने खुलासा किया कि यह मकान रविना नाम की महिला ने किराये पर ले रखा है और वही इस गिरोह की सरगना है। वह अलग-अलग जिलों की महिलाओं को बुलाकर ग्राहकों से सौदे तय करती थी। सौदे एक से दो हजार रुपये तक में किए जाते थे।
भुगतान नकद के अलावा डिजिटल पेमेंट जैसे फोन-पे के क्यूआर कोड से भी लिया जाता था। महिलाएं ग्राहकों की पसंद के अनुसार अपने मोबाइल फोन से कॉल कर उन्हें बुलाती थीं और फिर उनके साथ संबंध बनाती थीं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भोजीपुरा निवासी सचिन कुमार और किशन कुमार, झारखंड की रविना, सहारनपुर की आयशा, बरेली की ज्योति, दिल्ली की आफरीन, मुरादाबाद की फबिया परवीन और रानी के रूप में हुई है। इनमें से कुछ महिलाएं पहले भी अलग-अलग मामलों में पकड़ी जा चुकी हैं। सीओ का कहना है कि शहर में चल रहे इस प्रकार के अनैतिक और अवैध धंधों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में ऐसे और भी ठिकानों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।
क्यूआरकोड, सेक्स की दवाएं समेत कई चीजें बरामद
गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि वे सभी अपने-अपने परिवार से अलग रहती हैं और आर्थिक तंगी, बेरोजगारी और ऐशोआराम की जिंदगी के लालच में इस गंदे धंधे में जुड़ गईं।
उन्हें कोई मजबूर नहीं करता, बल्कि वे खुद अपनी मर्जी से यह काम कर रही थीं। रविना ही उनके लिए ग्राहकों की व्यवस्था करती थी और कमाई का हिस्सा अपने पास रखती थी। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। इस पूरी कार्रवाई में इंस्पेक्टर इज्ज्तनगर बिजेन्द्र सिंह, दरोगा सतीश कुमार, विनोद कुमार रवेन्द्र सिंह राणा समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।