मुंगेली। जिले के लोरमी विकासखंड अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में बीते दिनों पहले बालिका छात्रावास की अधीक्षिका, बालक छात्रावास के अधीक्षक समेत विद्यालय के प्राचार्य की लापरवाही उजागर हुई थी। अब तीनों कर्मचारियों को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय से तत्काल हटाने मुंगेली कलेक्टर ने आदेश जारी किया है।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में बीते दिनों पहले बालिका छात्रावास की अधीक्षिका, बालक छात्रावास के अधीक्षक समेत विद्यालय के प्राचार्य की लापरवाही के मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद मुंगेली कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर बंधवा स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में जांच किया गया। वहीं जांच के बाद एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के तीनों कर्मचारियों को तीन दिनों के भीतर जवाब देने नोटिस जारी किया गया था। जिसका जवाब मिलने के बाद तीनों कर्मचारियों को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय से हटाकर दूसरे स्थान पर पदस्थ कर दिया गया है।
मुंगेली जिले के बंधवा गांव में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य 6 छात्राओं को मेला घूमाने के एक दिन बाद सुबह बालिका छात्रावास में बच्चों को छोड़ने का मामला था. इस दौरान छात्रावास के आक्रोशित बालिका और बालकों ने भी छात्रावास की अधीक्षिका-अधीक्षक पर मनमानी और लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी. जिस पर आज तीनों कर्मचारियों को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय से तत्काल हटाने मुंगेली कलेक्टर ने आदेश जारी किया है।
वहीं कलेक्टर राहुल देव ने जांच रिपोर्ट के आधार पर बालिका छात्रावास की अधीक्षिका रीता डिंडोरे, बालक छात्रावास के अधीक्षक अश्वनी बंजारे सहित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य प्रभुदयाल ध्रुव की छुट्टी कर दी गई है। वही इनके स्थान पर बालिका छात्रावास में गंगोत्री भगत, बालक छात्रावास में वीरेंद्र कुमार टंडन तो वही एकलव्य आदर्श विद्यालय में प्राचार्य के पद पर आर. आर. ध्रुव को पदस्थ किया गया है।