केरल। मानवता की मिसाल पेश करने वाला मामला केरल से आया है. जहां एक महिला पुलिस अधिकारी एमए आर्य ने चार महीने के भूखे नवजात को स्तनपान (breastfed) कराया है. वहीं शिशु की बीमार मां का कोच्चि के एर्नाकुलम जनरल अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है. दरियादिली दिखाने वाली महिला पुलिस अधिकारी कोच्चि महिला पुलिस स्टेशन में तैनात हैं. जानकारी के अनुसार, शिशु की मां बिहार के पटना की रहने वाली है और उसका पति, एक प्रवासी श्रमिक जो यहां जेल में है. महिला के चार बच्चे हैं और उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं है. इसलिए इन बच्चों को गुरुवार को ‘कोच्चि सिटी विमेन्स स्टेशल’ लाया गया.पुलिस के मुताबिक, परिवार काफी समय से केरल में रह रहा था. अधिकारियों ने कहा कि जब थाने में पुलिसकर्मी तीन बड़े बच्चों के लिए भोजन उपलब्ध कराने के लिए दौड़े, तो वहीं चार महीने की बच्ची भी भूख से रो रही थी. यह देखकर एमए आर्य ने अपने वरिष्ठ अधिकारी से कहा कि मैं उसे स्तनपान कराना चाहती हूं. जिसपर अधिकारी सहमत हो गया और उसके बाद आर्य ने बच्चे को दूध पिलाया. बच्ची की मां ने बच्चे को दूध पिलाया था और उसके बाद वह ऐसा करने में सक्षम नहीं थी. पुलिस अधिकारी का कहना है कि मुझे खुशी है कि मैं बच्चे को दूध पिलाने में सक्षम हुई, क्योंकि मेरा 9 महीने का बच्चा भी है. जिसे मैं स्तनपान कराती हूं. महिला पुलिस अधिकारी एमए आर्या के इस कदम की हर ओर सराहना की जा रही है.पुलिस ने बताया कि बाद में बच्चों को बाल देखभाल गृह में स्थानांतरित कर दिया गया ताकि अधिक उपयुक्त वातावरण में उनकी भलाई सुनिश्चित की जा सके.