बिलासपुर में आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की अंग्रेजी शराब जब्त की है। गोवा से फर्जी परमिट के सहारे लाई गई यह शराब हाईकोर्ट छतौना रोड पर पकड़ी गई।




आबकारी विभाग की स्टेट, डिविजन और जिला टीम की संयुक्त कार्रवाई में यह बड़ी सफलता मिली है।
मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने बिलासपुर के रायपुर रोड पर एक कंटेनर को रोका, जिसमें से 1000 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस शराब पर कोई होलोग्राम नहीं था और इसे गोवा से भूटान भेजने के फर्जी परमिट के सहारे लाया जा रहा था।

जांच में पाया गया कि असल में यह खेप बिलासपुर में ही खपाने की योजना थी। शराब की पहचान के लिए तस्करों ने “जय मां लक्ष्मी” नामक कोड का इस्तेमाल किया था।
पूछताछ में ड्राइवर और डिलीवरी ब्वॉय ने बताया कि वे बिलासपुर में पंकज सिंह और जय बघेल के लिए यह शराब लेकर आए थे। अब आबकारी विभाग इन दोनों की तलाश में जुट गया है।