मुंगेली: मुंगेली जिले के पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंचनपुर में बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी पिता और चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में की गई इस त्वरित कार्रवाई में थाना पथरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।





घटना 23 अप्रैल 2025 की रात करीब 11 बजे की है, जब शिवचरण श्रीवास ने ग्राम कोटवार को सूचना दी कि उसका बेटा भोला श्रीवास घर के आंगन में लहूलुहान पड़ा है। कोटवार के साथ मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि भोला श्रीवास के सिर, पीठ, हाथ-पैर और भुजाओं में गंभीर चोटें थीं, जिससे उसकी मौत हो चुकी थी। प्रारंभ में शिवचरण ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या किए जाने की बात कही थी।
थाने में मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 78/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस को मृतक और उसके पिता के बीच आए दिन विवाद की जानकारी मिली। संदेह के आधार पर शिवचरण से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध स्वीकार किया।
शिवचरण ने बताया कि उसका बेटा शराब पीकर आए दिन गाली-गलौज करता था। घटना वाले दिन भी उसने पहले गाली दी और फिर गला पकड़ लिया। इस पर शिवचरण के भाई राजेन्द्र श्रीवास ने हस्तक्षेप किया और थप्पड़ मारा। फिर शिवचरण ने गुस्से में आकर आंगन में रखे बांस के डंडे से भोला पर 5-6 वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में राजेन्द्र ने डंडे को गांव के पास पुलिया के नीचे छिपा दिया।
पुलिस ने आरोपी के बयान के आधार पर हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद प्रकरण में धारा 238(ख) एवं 3(5) बीएनएस जोड़ी गई।
दोनों आरोपी —
- शिवचरण श्रीवास, पिता दादुराम, उम्र 55 वर्ष (मृतक का पिता)
- राजेन्द्र श्रीवास, पिता दादुराम, उम्र 40 वर्ष (मृतक का चाचा)
— को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रघुवीर लाल चंद्रा, सउनि नरेश साहू, प्र.आर. मुकेश कुर्रे, आर. लालजी आनंद, हलिश गेंदले, ईश्वर साहू, राजतिलक बंजारे और राजीव पटेल की अहम भूमिका रही।