प्रतिक्रिया: केवल चुनावी दृष्टि करण का बजट है-लेखनी चंद्राकर

मुंगेली। जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने कहा देश के वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-2024 का आम बजट पेश किया है इस वर्ष होने वाले चुनाव को देखकर दृष्टि करण का बजट पेश किया है जबकि पिछले 5 वर्षों में लगातार महंगाई बढ़ते चले जा रहा है प्रतिदिन उपयोग आने वाले सभी चीजों का दाम दिन-ब-दिन बढ़ते चले जा रहा है 96.27 रुपए डीजल 102 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल के दाम में वृद्धि से सबसे ज्यादा किसानों को नुकसान हो रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीने वादा किया था की किसान के फसल के उत्पादन के लागत से धान का डबल रेट दिलाने का 2 करोड़ शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी देश के प्रति नागरिक के खाते में 15 लाख रुपए एवं महिला सशक्तिकरण मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल में रसोई गैस की कीमत ₹500 थी आज उसी रसोई गैस की कीमत 1125 रुपया हो गई आज हिंदुस्तान में 50% मध्यम और गरीब तब के लोग रसोई गैस भरवाने के लिए पैसे नहीं है लाखों घरों में गैस सिलेंडर खाली पड़ा है इनकम टैक्स में 5 लाख की जगह पर 7 लाख किए जाने से जनता का विशेष कोई लाभ नहीं मिलेगा इस प्रकार 2023- 2024 का आम बजट केवल सक्षम व्यक्तियों को ही लाभ मिलेगा इस बजट में बेरोजगारों का रोजगार एवं बड़ी मंगाई को कैसे कम किया जाए इस बात से जीत पूरे बजट में सही नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *