हरियर मुंगेली अभियान का पांचवा चरण विनोबा भावे वार्ड में सम्पन्न

वृक्षारोपण कर वार्ड वासियों को किया गया प्रेरित

मुंगेली। स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली द्वारा विगत सात वर्षों से चलाए जा रहे अभियान हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली का आज पांचवा चरण सम्पन्न हुवा। हरित अभियान के तहत आज विनोबा भावे वार्ड में पौधरोपण अभियान चलाया गया। स्टार्स ऑफ टुमॉरो द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सराहना करते हुवे वार्ड के वरिष्ठ नागरिक बसंत केशरवानी ने कहा कि मुंगेली को हरा-भरा बनाने की युवाओं के द्वारा किया जा रहा ये शानदार पहल है। साथ ही उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्य महज खाना पूर्ति न होकर एक उद्देश्य और संकल्प भरा लक्ष्य होना चाहिए ताकि हम अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति कर सकें। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष महावीर सिंह ने कहा कि धरती को हरा-भरा रखने के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा के लिए वृक्षों का रोपित किया जाना आवश्यक है। आज के युग मे पर्यावरण की सुरक्षा बहुत ही आवश्यक है. आज हम पेड़ों की हरियाली स्थापित करके आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ और खुशहाल जिंदगी की सौगात दे सकते हैं। पांचवें चरण के हरित अभियान में प्रकृति प्रेमी धीरज जैन, परमेश्वर देवांगन, संदीप सिंह, नितेश ठाकुर, हिमांशु शर्मा, रिशु गीतू पारख, संस्था के सहसंयोजक रामशरण यादव अध्यक्ष महावीर सिंह, दिनेश गोयल, गोकुलेश सिंह, दीपक जैन, विकास जैन, राहुल कुर्रे, देवेंद्र परिहार, गिरीश सुथार, श्रेणिक पारख, रणवीर सिंह, मुकेश पांडेय, आशीष सिंह, कोमल चौबे, सुनील वाधवानी, सुरेश यादव, पप्पू शर्मा, रॉकी सलूजा, पवन यादव, वैभव ताम्रकार, रवि साहू, श्रेयांश बैद, अजय चंद्राकर, आर्या सिंह, अमित साहू सहित बड़ी संख्या में सँस्था के सदस्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *