मुंगेली। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन में प्रथम मुंगेली ट्रॉफी ऑल इंडिया फिडे रेटेड चेस टूर्नामेंट का आयोजन 06 से 11 जनवरी को सरदार वल्लभ भाई पटेल सभा भवन, मुंगेली में आयोजित किया जा रहा है।
इस स्पर्धा में कुल ₹ 1,50,000 (एक लाख पचास हजार रुपये) की राशि इनाम के रूप में रखी गयी है जिनमें कुल 52 नगद राशि एवं 32 ट्रॉफी शामिल है।
प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले खिलाड़ी को 21,101₹ व ट्रॉफी द्वितीय-15,101₹. व ट्राफी, तृतीय-10,000₹ व ट्रॉफी, चतुर्थ-8000₹,पांचवा-6000₹, छठवा-4000₹, सातवाँ-3500₹, आठवां- 3000₹, नवमां-2500₹, दसवां-2500₹ ग्यारहवां से पंद्रहवाँ-2300₹ सोलहवें से बीसवें स्थान प्राप्त करने वाले प्रति खिलाड़ियों को 2000₹की राशि प्रदान की जावेगी। इसके अतिरिक्त 2 बेस्ट महिला खिलाड़ी को प्रथम-1800₹+ट्रॉफी द्वितीय-1500₹+ट्रॉफी, 2 वेटरम खिलाड़ी को प्रथम-1800₹ ट्रॉफी व द्वितीय-1500₹ ट्रॉफी, 2 बेस्ट विकलांग खिलाड़ी को प्रथम-1800₹+ ट्रॉफी व द्वितीय- 1500₹ ट्रॉफी, 2 बेस्ट इलो-1200 रेटिंग के अंदर खिलाड़ी को प्रथम-1800₹+ट्रॉफी व द्वितीय-1500₹+ट्रॉफी, 2 बेस्ट इलो- 1400 रेटिंग के अंदर खिलाड़ी को प्रथम-1800₹ व ट्रॉफी व द्वितीय-1500₹+ट्रॉफी, 2 बेस्ट इलो-1600 रेटिंग के अंदर खिलाड़ी को प्रथम-1800रु.+ट्रॉफी व द्वितीय-1500₹+ट्रॉफी, 2 बेस्ट अंडर -7 खिलाड़ी को प्रथम-1800₹+ट्रॉफी व द्वितीय- 1500₹+ट्रॉफी, 2 बेस्ट अंडर -9 खिलाड़ी को प्रथम- 1800₹+ट्रॉफी व द्वितीय-1500₹+ट्रॉफी, 2 बेस्ट अंडर -11 खिलाड़ी प्रथम-1800₹+ट्रॉफी व द्वितीय-1500₹+ट्रॉफी, 2बेस्ट अंडर -13 खिलाड़ी को प्रथम-1800रु.+ट्रॉफी व द्वितीय- 1500₹ +ट्रॉफी, 2 बेस्ट अंडर -15 खिलाड़ी को प्रथम-1800₹+ट्रॉफी व द्वितीय-1500₹+ट्रॉफी, 2 बेस्ट छत्तीसगढ़ राज्य खिलाड़ी को प्रथम-1800₹+ट्रॉफी व द्वितीय-1500₹+ट्रॉफी, 2 बेस्ट बस्तर खिलाड़ी को प्रथम-1800₹+ट्रॉफी व द्वितीय-1500₹+ट्रॉफी, 2 बेस्ट सरगुजा जोन खिलाड़ी को प्रथम-1800रु.+ट्रॉफी व द्वितीय-1500₹+ट्रॉफी, 2 बेस्ट बस्तर जोन खिलाड़ी को प्रथम- 1800₹+ट्रॉफी व द्वितीय-1500₹+ट्रॉफी, 2 बेस्ट मुंगेली जिला खिलाड़ी को प्रथम-1800₹+ट्रॉफी व द्वितीय- 1500₹+ट्रॉफी प्रदान की जावेगी। स्पर्धा का प्रवेश शुल्क-1500₹ है।
यह स्पर्धा फिडे नियमों के अंतर्गत कुल 10 राउंड में, 90+30 मिनट के टाइम फॉर्मेट में खेली जाएगी। जिसमें सभी प्रतिभागी को 06 जनवरी सुबह:11बजे तक पहुंचने का समय है एवं कार्यक्रम का उद्घाटन दोपहर 12 बजे किया जाएगा। स्पर्धा का प्रथम राउंड दोपहर 02 बजे प्रारम्भ होगी। द्वितीय राउंड 07 जनवरी को प्रातः 09 बजे, तृतीय राउंड दोपहर 03 बजे, चौथा राउंड 08 जनवरी को प्रातः 09 बजे व पांचवां राउंड दोपहर 03 बजे, छठवाँ राउंड 09जनवरी को प्रातः 09बजे व सातवाँ राउंड दोपहर 03 बजे, आठवां राउंड 10 जनवरी को प्रातः 09बजे व नवाँ राउंड दोपहर 03 बजे, दसवाँ राउंड 11जनवरी को प्रातः 09 बजे व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम शाम 04 बजे आयोजित की जावेगी।
स्पर्धा के चीफ ऑर्बिटर अलंकार भिवगड़े (IA) है एवं डिप्युटी चीफ ऑर्बिटर अनीश अंसारी (FA) है।
मुंगेली जिला शतरंज संघ के चेयरमैन विजय वर्मा, अध्यक्ष- सुबोध कुमार सिंह, उपाध्यक्ष- आशीष मिश्रा,नरेन्द्र श्रीवास्तव, विनोदी गोयल, विजय अग्रवाल सचिव-ओमप्रकाश वन्दे सहसचिव- पुनदास पाटले, प्रदीप जैन, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा सहित विशिष्ट सदस्य के रूप में पुन्नीलाल, इतवारी, संयोगिता बंजारे, युगल सिंह राजपूत, अजय बघेल व शिवनारायण सभी स्पर्धा की तैयारी हेतु जुटे हुए है। जिससे स्पर्धा को सफल रूप से आयोजिय किया जा सके।