सरगुजा : सरगुजा जिले के ग्राम चिरंगा में खुलने वाले एलुमिना रिफाइनरी फैक्ट्री को लेकर पिछले कई सालों से ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वही प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को अपने ही विधानसभा में विरोध कर रहे ग्रामीणों ने घेर लिया और घंटो खड़े कर दिया. दरअसल ग्राम चिरंगा में पिछले 4 सालों से ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन से लेकर केंद्रीय मंत्री , प्रदेश के मंत्री सहित राजनीतिक पार्टियों से कई बार शिकायत करने पर भी इन ग्रामीणों की समस्या का निराकरण नहीं हो सका है.
जहा प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अपने विधानसभा दौरे पर रहे. इस दौरान ग्राम चिरंगा में साइकिल वितरण पहुंचे हुए थे. उसी समय एलुमिना रिफाइनरी फैक्ट्री का विरोध करने वाले ग्रामीणों ने मंत्री को घेर लिया और विरोध प्रदर्शन करते हुए धक्का-मुक्की का प्रयास किया गया. इस दौरान मौजूद हालात बिगड़ता देख सुरक्षाकर्मियों सहित स्थानीय पुलिस बल की मदद से किसी तरह भीड़ से बचाते हुए वाहन में बैठाया गया.
जिसके बाद मंत्री मौके से दूसरे कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए. इस मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक व खाद्य मंत्री से सवाल किया गया तो उनके द्वारा कहा गया कि आज भी मैं ग्रामीणों के साथ हूं. अगर ग्रामीण चाहेंगे तभी प्लांट लगेगा अन्यथा प्लांट नहीं लगने दिया जाएगा. लेकिन ग्रामीणों को भी एकजुट होना होगा तब कहीं जाकर इसका समाधान हो सकेगा।