मुंबई/ भारतीय सेना के इतिहास में पहली बार दो क्लासमेट एक साथ प्रमुख होंगे। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और एडमिरल दिनेश त्रिपाठी दोनों एक साथ सैनिक स्कूल में पढ़ते थे। अब दोनों ही भारतीय सेना और नौसेना के प्रमुख होंगे। मध्य प्रदेश के सैनिक स्कूल रीवा से आने वाले, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और नामित सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी 5वीं कक्षा से एक साथ पढ़ते थे।लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बड़े भाई डॉ. पीसी द्विवेदी ने बताया कि दोनों सेना के अधिकारी अच्छे दोस्त है। सेना के अलग-अलग अंगों में होने के बावजूद वे हमेशा संपर्क में रहते हैं। दोनों ही कक्षा 5 वीं से एक साथ पढ़े हैं। दोनों ही विंध्य के रीवा जिले से आते हैं।
एडमिरल ने 1 मई को संभाली थी कमान
एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने 1 मई 2024 को नौसेना की कमान संभाली थी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ए भारत भूषण बाबू ने एक ट्वीट में कहा, ‘दो प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशिक्षित करने का यह दुर्लभ सम्मान, जो 50 साल बाद अपनी-अपनी सेनाओं का नेतृत्व करेंगे, मध्य प्रदेश के रीवा के सैनिक स्कूल को जाता है।’